मुंबई, 18 अप्रैल: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच थूकने वाला मामला भी सामने आ रहा है। इसी बीच मुंबई से एक खबर आई जहाँ एक मणिपुरी युवती पर एक युवक कोरोना-कोरोना चिल्लाकर थूक दिया था। हालाँकि पुलिस ने अब थूकने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम है मोहम्मद इलियास।
करेक्शन: इसका नाम मोहम्म्द इलियास है। https://t.co/uPL4buMtAJ
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) April 18, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह घटना मुंबई के वकोला इलाके की है, जहां आरोपी मोहम्मद इलियास ने मणिपुर की एक युवती पर थूक दिया। आरोप है 6 अप्रैल को मणिपुर से ताल्लुक रखने वाली एक युवती किराने की दुकान से सामान लेने जा रही थी तो एक शख्स उसके पास पहुंचा और उसने जानबूझकर कोरोना-कोरोना चिल्लाकर उस पर थूक दिया और भाग गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पहले उसकी पहचान सुनिश्चित की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। वह कुर्ला का रहने वाला सेल्समैन बताया जा रहा है। पीड़िता मणिपुरी युवती ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।