नई दिल्ली, 5 अप्रैल: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर 8 मलेशियाई नागरिक पकडे गये हैं। ये सभी जमाती मौलाना हैं।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गये आठों जमाती मलेशियाई जानकारी छुपाकर मलेशिया की स्पेशल फ्लाइट से अपने स्वदेश लौटना चाहते थे लेकिन शक के आधार पर सुरक्षाबलों ने इनको पकड़ लिया। ये मलेशियाई नागरिक निजामुद्दीन मरकज जमात से लौटे थे।
मलेशिया के 8 नागरिक दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गये। सभी निज़ामुद्दीन के तबलीगी जमात आये थे और जानकारी छिपा कर मलेशिया की स्पेशल फ़्लाइट से जाना चाह रहे थे।मलेशिया अपने नागरिकों को ले जाने के लिये स्पेशल फ़्लाइट चला रही है।शक होने पर इनको रोका गया और दिल्ली पुलिस के हवाले किया गया।
— Jitender Sharma (@capt_ivane) April 5, 2020
एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाबलों के सूत्रों के मुताबिक, जब आठों लोगों को पकड़ा गया तो ये कोई स्पष्ट जानकाई नहीं दे पाए इसके बाद इन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। बता दें कि – मलेशिया अपने नागरिकों को ले जाने के लिए स्पेशल फ्लाइट चला रहा है। उसी फ्लाइट से सभी जमाती मौलाना भागना चाहते थे। लेकिन पकड़ लिए गए।
गौरतलब है की निजामुद्दीन मरकज जमात में शामिल ज्यादातर लोग या तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं या कोरोना संदिग्ध हैं। भारत में आधे से ज्यादा कोरोना के मरीजी निजामुद्दीन मरकज में शामिल लोग ही हैं।