नई दिल्ली, 10 अप्रैल: तब्लीगी जमात की करतूत के बाद देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 896 नये कोरोना केस सामने आये वहीँ 34 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।
37 deaths, 896 new cases in last 24 hours, the sharpest ever increase in cases; India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 6761 (including 6039 active cases, 516 cured/discharged/migrated and 206 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/HbQKf5BMPt
— ANI (@ANI) April 10, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की, पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हुई है। 896 कोरोना केस के साथ भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6761 हो गई है। इनमें 6039 सक्रिय मामले हैं जबकि 516 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। और 206 लोगों की मौत हुई है।