गुजरात, 8 अप्रैल: कोरोना वायरस से देश-दुनिया में मचे हाहाकार के बीच गुजरात के जामनगर से दुखभरी खबर आई है। जहाँ एक 14 महीनें के मासूम की कोरोना की वजह से जान चली गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रविवार को इस 14 महीनें की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, बताया जा रहा है की इस मासूम के हार्ट और किडनी फेल हो गये थे। हालाँकि मृतक मासूम के परिवार में कोई भी सदस्य कोरोना पॉजिटिव नहीं है।
#Breaking– गुजरात के जामनगर में 14 महीने की बच्ची की कोरोना से मौत#IndiaFightsCOVID19 pic.twitter.com/K1Y32Phhf5
— News18 India (@News18India) April 8, 2020
इसके अलावा जामनगर में भी कोरोना का कोई मरीज नहीं। गुजरात में सबसे कम उम्र में कोरोना पॉजिटिव बच्ची जिंदगी की जंग हार गई। बच्ची की मौत की खबर सुनकर घरवालों का रो-रोकर बुराहाल है। 14 वर्ष का मासूम अस्पताल में दाखिल होने से लेकर अब तक वेंटिलेटर पर ही था।