मुंबई, 3 अप्रैल: कोरोना वायरस देश-दुनिया में जमकर कहर बरपा है। कोरोना की चपेट में अब CISF भी आ गया है। CISF के 11 जवान कोरोना पॉजिटिव गये हैं इसके अलावा 142 CISF जवानों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। ये सभी जवान मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात थे।
गौरतलब है की, भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण अधिकतर उन लोगों में पाया गया है, जो हाल में विदेश से लौटे हों और उनके संपर्क में जो लोग आए हों। सबसे पहले स्क्रीनिंग की शुरुआत भी देश के हवाई अड्डों पर ही हुई थी। शायद इसीलिए अब CISF के जवान भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं।
11 CISF jawans posted at Mumbai airport tested #COVID19 positive. Total 142 were under quarantine since last few days. Out of which 4 were tested positive yesterday and others were tested positive today: CISF pic.twitter.com/EByO2I5Xae
— ANI (@ANI) April 3, 2020
142 में से चार जवानों को कल याना गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं, आज सात जवानों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है।
बता दें कि – कोरोना वायरस की वजह से भारत में अबतक 72 लोगों की मौत हो गई हैं वहीँ 2 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक महामारी से संक्रमित हैं।