कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन गरीबों की मदद के लिए आगे आया हैं। कोरोना वायरस की लड़ाई में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने 42 लाख रूपये दान देने का ऐलान किया है।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने 21 लाख रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख रूपये गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है। कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से लड़ने के लिए अब धीरे-धीरे आर्थिक रूप से सक्षम लोग सामने आ रहे हैं।
Gujarat: Saurashtra Cricket Association donates Rs 21 lakhs to Prime Minister Relief fund and Rs 21 lakhs to Chief Minister Relief Fund to fight the COVID-19 pandemic.
— ANI (@ANI) March 27, 2020
इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने 50 लाख, पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर 50 लाख रूपये दान कर चुके हैं। ऐसे कई क्रिकेटर हैं। जिन्होनें कोरोना की लड़ाई में आर्थिक मदद की है।