नई दिल्ली, 3 मार्च: कुछ दिन पहले नागरिकता संसोधन कानून ( CAA ) के विरोध में राजधानी दिल्ली में हुए विरोध प्रदर्शन में फायरिंग करने वाला दंगाई मोहम्मद शाहरुख़ आख़िरकार गिरफ्तार हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दंगाई शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली के पास से गिरफ्तार किया गया है। वह बरेली से निकल गया था।
दिल्ली पुलिस दंगाई मोहम्मद शाहरुख की गिरफ्तारी को लेकर आज शाम करीब 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी। प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस शाहरुख की गिरफ्तारी को लेकर और ज्यादा जानकारी देगी। फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उसे लेकर दिल्ली आ रही है।
आख़िर दंगाई और गोली चलाने वाला मोहम्मद शाहरुख़ गिरफ़्तार हुआ।
ध्यान से देख लें इसे ..ये शाहरुख़ है ..कोई “अनुराग मिश्रा” नहीं है जैसा की कुछ तथाकथित पत्रकार बता रहें थे।
By the way who was the journalist who was trying his best to masquerade Shahrukh as Anurag?? pic.twitter.com/VVRXbf2Yl8— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 3, 2020
गौरतलब है की दंगाई शाहरुख़ ने दिल्ली पुलिस के जवान दीपक दहिया के सीने पर पिस्टल तान दी थी, लेकिन दहिया की बहादुरी के कारण दंगाई शाहरुख़ दुम दबाकर भाग गया था। तब से दिल्ली पुलिस उसे ढूढ़ रही थी और अब आख़िरकार गिरफ्तार हो गया है।