नई दिल्ली, 18 फ़रवरी: दिल्ली विधानसभा चुनाव ख़त्म हो गए हैं, बजरंगबली के नाम पर वोट मांगकर आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीतकर सरकार बना ली है। केजरीवाल फिर से मुख्यमंत्री बन गएँ। लेकिन अब ‘आप’ नेता कह रहे हैं हम हिंदुत्व को नहीं मानते।
दरअसल ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अपने घर पर सुंदर कांड के पाठ आयोजन किया। और हर हफ्ते सुंदर काण्ड के पाठ का आयोजन होगा भी, लेकिन सौरभ भरद्वाज ने कहा की, हम हिंदुत्व को नहीं मानते हैं? एक मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है। तो फिर क्या समझा जाय की आम आदमी पार्टी हिन्दुओं को मुर्ख बनाने के लिए ठोंग कर रही है। जिसे जनता अभी समझ नहीं प् रही है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ी तो उनका मजाक उड़ाया गया. ये हनुमान जी का भी मजाक था और हमने कहा था कि हनुमान जी इनकी लंका में आग लगाएंगे. सुंदरकांड के पाठ का आयोजन मैंने बतौर विधायक किया है और आगे भी दिल्ली के कई इलाकों में होगा।