द्वारका, 4 फ़रवरी: दिल्ली विधानसभा चुनाव का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है, चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी तातक झोंक दी है, मंगलवार को द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान शाहीन बाग़ सहित केजरीवाल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि – इस चुनाव में एक ओर शाहीन बाग का समर्थन करने वाली राहुल गांधी और केजरीवाल एंड कंपनी की टोली है. दूसरी ओर हमारे नेतृत्व में काम करने वाली देशभक्तों की टोली है।
इस चुनाव में एक ओर शाहीन बाग का समर्थन करने वाली राहुल गांधी, केजरीवाल एंड कंपनी की टोली है।
दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने वाली देशभक्तों की टोली है: श्री @AmitShah #DilliChaleModiKeSaath
— BJP (@BJP4India) February 4, 2020
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल और एयर स्ट्राइक जैसे फैसलों के बाद इस तरह के बयान आए, उस समय यहां की सरकार में बैठे लोगों ने कैसे बयान दिए थे, वो आपको याद है न? उसके विरूद्ध हर दिल्लीवासी गुस्सा है न, उनको सजा मिलनी चाहिए या नहीं और ये काम आप सभी को 8 फरवरी को करना है।
पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद देश और दिल्ली के लोग पहले दिन से देख रहे हैं कि कैसे इन लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं, झूठ बोला जा रहा है। दिल्ली की जनता सब कुछ देख रही है, सब कुछ समझ रही है।