हजारीबाग, 9 फ़रवरी: झारखण्ड के हजारीबाग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ कर खंड-खंड कर दिया गया है। अज्ञात बदमाश बर्बरतापूर्ण तरीके से बापू की प्रतिमा तोड़ते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। ध्यान रहे झारखण्ड में इस समय झारखंड मुक्ति मोर्चा ( जेएमएम ) कांग्रेस और आरजेडी की गठबंधन वाली सरकार है। जेएमएम नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं।
महात्मा गांधी की प्रतिमा विखंडित होने के बाद पुलिस ने कहा है की हम मामलें की जांच कर रहे हैं, जो भी इस घटना में शामिल होगा उसपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Jharkhand: Mahatama Gandhi's statue in Hazaribagh found damaged. Police say, "We are investigating to ascertain whether the statue fell itself or was vandalized. We are also checking CCTV footage and questioning some people". pic.twitter.com/u6EHS08wCC
— ANI (@ANI) February 9, 2020
झारखण्ड पुलिस का कहना है की हम यह जांच कर रहे हैं की! क्या? बापू की मूर्ति खुद गिरकर टूट गई या किसी ने जानबूझकर तोडा है। पुलिस ने कहा है की, आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किये जा रहे हैं, ताकि सच्चाई का पता चल सके। और कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।