नई दिल्ली, 8 फ़रवरी: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।
पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय है दिल्ली वालो
वोट की चोट से समाज,देश, आशाओं,सेना,मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एडस आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से,बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो
#DelhiElections2020— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 8, 2020
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि डॉ कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि यह पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय है. उन्होंने ट्वीट किया कि वोट की चोट से समाज, देश, आशाओं, सेना, मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एडस आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से, बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो। बता दें की दिल्ली में 8 फ़रवरी को चुनाव हैं, 11 फ़रवरी को नतीजे आयेंगें।