नई दिल्ली, 8 फ़रवरी: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान जारी है, मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइन्स के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। इस बार भी सीएम केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से मैदान में हैं। केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सब्बरवाल चुनाव लड़ रहे हैं।
वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकलकर अपने परिवार के साथ फोटो खिंचाई और उसे ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- मैनें अपने परिवार के साथ वोट किया, जिसमें मेरा बेटा भी शामिल रहा जो पहली बार मतदान कर रहा है। केजरीवाल ने कहा, सभी युवा ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। आपकी भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत करती है।
केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद लोग रिएक्शन देने लगे, गणपत राय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, जय भाजपा, विजय भाजपा,
जय भाजपा विजय भाजपा
— गनपत राय (@GanpatRai) February 8, 2020
अगर "दिल्ली" लंदन बन गई हो तो वोट केजरीवाल को दे…!
लेकिन अगर 'इस्लामाबाद' वाली
फीलिंग आ रही हो तो
अबकी बार "भाजपा" सरकार !!🤗#हमारा_वोट_भाजपा_को— sujeet Çhøùdhãry (@SujeetUdhary) February 8, 2020
इसी तरह सुजीत चौधरी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, अगर दिल्ली लंदन बन गयी हो तो वोट केजरीवाल को दो? लेकिन अगर इस्लामाबाद वाली फीलिंग आ रही हो तो अबकी बार भाजपा सरकार।