बाबरपुर, 8 फ़रवरी: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच खबर आ रही है की बाबरपुर पोलिगं बूथ पर मौजूद चुनाव अधिकारी की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर में ड्यूटी के दौरान एक चुनाव अधिकारी ऊधम सिंह की मौत हो गई है. ये घटना पोलिंग बूथ के अंदर मौत बाबरपुर प्राइमरी स्कूल में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी हो पाएगी।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान एक चुनाव अधिकारी की मौत हो गई है। ये घटना पोलिंग बूथ के अंदर मौत बाबरपुर प्राइमरी स्कूल में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग अस्पताल भेज दिया है।#DelhiElections2020
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) February 8, 2020
बता दें की दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम के बीच 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं। इसके लिए पूरी दिल्ली में 13571 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।