पटना, 10 दिसंबर: लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हम इस बिल का कड़ा विरोध करेंगे। उन्होंने कहा, यह एक ऐसा बिल है जो देश को विभाजित करेगा। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे।
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा की, नीतीश कुमार ने बिल का समर्थन करके बिहार की जनता को फिर धोखा दिया है। नीतीश कुमार बीजेपी और आरएसएस से डरते हैं। बता दें की- एनडीए की सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने नागरिकता बिल संशोधन का समर्थन किया है।
Tejashwi Yadav, RJD on #CitizenshipAmendmentBill: We will strongly oppose the bill. It is a bill that will divide the country. We will fight against it. Nitish Kumar has again betrayed the people of Bihar by supporting the bill. Nitish Kumar is afraid of BJP&RSS. pic.twitter.com/PGwItF1ojK
— ANI (@ANI) December 10, 2019
बता दें कि – भारत सरकार जो नागरिकता संशोधन बिल लाई है, उसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले हिंदू, बौद्ध, जैन, पारसी, सिख, ईसाई शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलने में आसानी होगी। कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां इस बिल का कड़ा विरोध कर रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को दोपहर 2 बजे राज्यसभा में इस बिल को पेश करेंगें।