महाराष्ट्र, 7 अक्टूबर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 2019 के मद्देनजर कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने सोमवार को साझा घोषणा-पत्र जारी कर दिया।
51 पन्नों के इस मैनिफेस्टो में दोनों ही दलों ने बड़े-बड़े वादे किए हैं। घोषणापत्र के अनुसार, अगर महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी सरकार बने तो तब 5000 रुपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में देंगे, जबकि निजी नौकरियों में 80 फीसदी आरक्षण भी मुहैया कराएंगे। इसके अलावा और भी कई बड़े-बड़े वादे किये गए.
loading...