नई दिल्ली, 13 सितम्बर: नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है.
बता दें कि – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिल्ली में 6 कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की अफगानी हेरोइन जब्त की है।
#NCB ने 4 अफगानी और 2 नाईजिरियन को गिरफ्तार कर ₹ 30 करोड़ की हेरोईन जब्त की। हेरोईन को कैप्सुल में पेट में छिपा कर अफगानिस्तान से लायी गयी थी। #Drugs #Heroine pic.twitter.com/Z7fMo5O6VX
— Jitender Sharma (@capt_ivane) September 13, 2019
पूछताछ में पता चला की ये तस्कर हीरोइन को पहले कैप्सूल में डाले फिर जान की परवाह न करते कैप्सूल को पेट में डाल लिया, लेकिन दिल्ली में इनकी एक न चली और दबोच लिए गए.
loading...