ग्वालियर, 25 सितम्बर: भारतीय वायुसेना का एक विमान मिग-21 क्रैश हो गया, हालाँकि विमान में मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आये. ये घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुई.यह मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट था।
Indian jets can't stay in air for more than 1 hour and they want a war with Pakistan. What a dumb nation. Another #mig21 crashed. @IAF_MCC is an embarrassment for India. pic.twitter.com/TbQct2xTlR
— Talha Khalid (@IamTalhaKhalid) September 25, 2019
बताया जा रहा है इस विमान में एक ग्रुप कैप्टन और एक स्क्वॉड्रन लीडर बैठे थे। मालूम हो कि -कि वायुसेना का मिग-21 ही विंग कमांडर अभिनंदन भी उड़ा रहे थे, जब वह क्रैश हो गया था।
loading...