
पश्चिम बंगाल, 20 सितम्बर: पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी में गुरूवार देर रात वामपंथियों ने जमकर गुंडागर्दी की, लड़कियों को भी नहीं छोड़ा, उनसे भी जमकर धक्कामुक्की की.
#ABVP के कार्यक्रम में जाने पर केंद्रीय मंत्री @SuPriyoBabul के साथ मारपीट हुई. आम छात्रों की क्या दुर्गति होती होगी अगर वो ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ की विचारधारा का समर्थन करने से इंकार करते होंगे! #JadavpurUniversity pic.twitter.com/SrnTHrPwwN
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) September 19, 2019
बता दें कि – जादवपुर विश्वविद्यालय में ABVP ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था, इसी में शिरकत करने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पहुंचे थे…केंद्रीय मंत्री के विरोध में वामपंथियों ने हंगामा किया।
Have a look at the synchronized attempt by SFI, AISA to heckle Babul Supriyo at Jadavpur University
If security of a Union Minister is so compromised, imagine the life of a common man in West Bengal
Where is the democracy?#BabulHeldHostage #JadavpurUniversity #BabulSupriyo pic.twitter.com/hmOmXapvuH
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) September 19, 2019
वामपंथी छात्र संगठनों ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का घेराव किया और उन्हें काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की और करीब डेढ़ घंटे तक सुप्रियो को कैंपस में प्रवेश करने से रोका। इसके अलावा यहां बाबुल सुप्रियो के साथ धक्कामुक्की भी हुई। यहाँ तक की वामपंथी छात्रों ने लड़कियों को भी नहीं छोड़ा।