भोपाल, 13 सितम्बर: मध्यप्रदेश के भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, भोपाल में छोटा तालाब के खटलापुरा घाट पर शुक्रवार तड़के करीब 4:30 बजे गणेश विसर्जन के दौरान दो नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई।
भोपाल के छोटे तालाब के खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान नाव टूटने के कारण हुआ हादसा हृदय विदारक है।
इस भीषण दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने व परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 13, 2019
इस घटना के बाद प्रसाशन ने अपील की है कि विसर्जन में शामिल किसी परिवार का सदस्य घर न पहुंचा हो तो सूचित करें। इस बीच मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। दो नाविकों पर केस दर्ज किया गया है।
फिलहाल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मौके पर एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर और पुलिस की टीम मौजूद है। इस घटना पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.