नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है साथ ही शान्ति और समृद्धि की कामना की है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा – ईद-अल-अधा पर मेरी तरफ से शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूँ कि यह त्यौहार समाज में शान्ति और खुशहाली स्थापित करेगा, ईद मुबारक.
My best wishes on the occasion of Eid al-Adha. I hope it furthers the spirit of peace and happiness in our society. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बकरीद मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है. इसे बलिदान यानी कुर्बानी का त्यौहार भी बोलते हैं, मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करने के बाद जानवरों की कुर्बानी देते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुर्बानी की प्रथा इब्राहीम के समय से शुरू हुई थी जो अल्लाह के लिए अपने बेटे को कुर्बान करना चाहते थे लेकिन अल्लाह ने उन्हें कहा कि अपने बेटे की जगह मेमने की कुर्बानी भी दे सकते हो. उसके बाद से ही लोग मेमने की कुर्बानी देते हैं.