
पश्चिम बंगाल, 13 जून: पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे डाक्टरों को सूबे की सीएम ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए हड़ताल ख़त्म करनें का आदेश दिया है.
ममता बनर्जी ने कहा कि – अगर चार घंटे के भीतर अपनी हड़ताल खत्म नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि बीते चार दिनों से कोलकाता के नीलरतन सरकार (एनआरएस) अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
एक मरीज की मौत के बाद उनके परिजनों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट पिटाई की जिसके बाद जुनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए। डॉक्टरों की मांग है कि उन्हें जरूरी सुरक्षा मुहैया करवाई जाए तभी वह काम पर लौटेंगे। इस घटना का असर धीरे-धीरे पूरे राज्य पर भी दिखने लगा है। दूसरे अस्तपतालों के डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए हैं।