
नई दिल्ली, 19 मई: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान 542 सीटों पर ख़त्म हो गया है और अब न्यूज़ चैनलों पर एग्जिट पोल आनें शुरू हो गए हैं, इसी बीच टुडे चाणक्य का सबसे बड़ा एग्जिट पोल सामनें आया है. चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक़- दिल्ली में बीजेपी का डंका बजा है, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है.
दिल्ली – सभी 7 सीट जीत सकती है BJP #News24TodaysChanakya #ExitPoll2019
— Manak Gupta (@manakgupta) May 19, 2019
टुडे चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक़ – बीजेपी दिल्ली में सभी सात की सात सीटें अपनें नाम करेगी, अगर ये एग्जिट पोल सच हुआ तो आम आदमी पार्टी की साख लगभग खत्म हो जायेगी, वहीँ कांग्रेस के भी कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है और उन दिग्गजों को ये एग्जिट पोल देखकर नींद नहीं आएगी.
#TCPoll
Delhi LS Seat Projection
BJP 7 ± 2 Seats
AAP 0 ± 1 Seats
Congress 0 ± 1 Seats
Others NIL#News24TodaysChanakya— Today's Chanakya (@TodaysChanakya) May 19, 2019