नई दिल्ली, 18 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड में केदारनाथ धाम पहुंचेे हैं. यहां उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. लेकिन पीएम मोदी के केदारनाथ पहुँचने के बाद NDTV के पत्रकार रवीश कुमार बहुत दुखी हैं.
बता दें कि पीएम मोदी पैदल पहाड़ पर चढ़कर ध्यान साधना के लिए ध्यान गुफा पहुंच गए हैं. वह कल सुबह तक इसी गुफा में रहेंगे. पीएम तब तक गुफा में ध्यान साधना करेंगे, यह गुफा लगभग 12 हजार 700 फिट की ऊंचाई पर है, लेकिन पीएम मोदी की शिव साधना को रवीश कुमार अपनीं आँखों से देख नहीं पा रहे हैं.
NDTV के रवीश कुमार ने कहा कि – सब कुछ ड्रामा जैसा लगता है। सारा ड्रामा इस यक़ीन पर आधारित है कि जनता मूर्ख है। उसे किसी बादशाह पर बनी फिल्म दिखाओ या ऐसा कुछ करो कि जनता को लगे कि वह किसी बादशाह को देख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ गए हैं। पूरी यात्रा को एक सेट में बदल दिया गया है ताकि न्यूज़ चैनलों पर लगातार कवरेज़ हो सके। भारत की भोली जनता को बताया जा सके कि सत्ता और ऐश्वर्य से दूर कोई आम भक्त की तरह धार्मिक यात्रा कर रहा है। मगर हो रहा है ठीक उलट।