नई दिल्ली, 18 मई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड में केदारनाथ धाम पहुंचेे हैं. यहां उन्होंने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर के बाहर मौजूद तीर्थयात्रियों का अभिवादन भी स्वीकार किया. इसके बाद उन्होंने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया.
इसके बाद पीएम मोदी पैदल पहाड़ पर चढ़कर ध्यान साधना के लिए ध्यान गुफा पहुंच गए हैं. वह कल सुबह तक इसी गुफा में रहेंगे. पीएम तब तक गुफा में ध्यान साधना करेंगे, यह गुफा लगभग 12 हजार 700 फिट की ऊंचाई पर है
इसके अलावा ये गुफा केदारनाथ मंदिर से लगभग दो किलोमीटर दूर मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ मौजूद है. पहाड़ी शैली में बनी इस गुफा में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.
loading...