
मध्यप्रदेश, 13 मई: आधे से ज्यादा लोकसभा चुनाव ख़त्म हो चुके हैं और अब कांग्रेसी भी एक दूसरे की इज्जत करना भूल चुके हैं, जी हाँ सही पढ़ा आपनें.
बता दें कि कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो वरिष्ठ कांग्रेस दिग्विजय सिंह को माँ की गाली दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में सज्जन सिंह वर्मा अपनी ही पार्टी के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को गाली देते नजर आ रहे हैं. वे अपनी गाड़ी के पास खड़े हुए हैं और उनके समर्थक पास में है. वे दिग्विजय सिंह का नाम लेकर मां की गाली दे रहे हैं, अपशब्द बोल रहे हैं.
उनके पास खड़े समर्थक हंस रहे हैं. सज्जन सिंह वर्मा मध्य प्रदेश सरकार में PWD मंत्री हैं और 2019 लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा चुनाव प्रभारी हैं.