
सूरत, 24 मई: सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग में अब तक मरनें वालों की संख्या 15 पहुँच गयी, इस घटना पर दुःख जताते हुए गुजरात सरकार नें मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुवावजे और हरसंभव प्रयास करनें का भी एलान किया है.
Gujarat CMO on fire at a coaching centre in Sarthana area of Surat: Chief Minister Vijay Rupani has ordered an investigation into the incident. CM has also declared financial help of Rs 4 lakh each to the families of children who died in this incident https://t.co/50oRpdmk5Y
— ANI (@ANI) May 24, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जिस समय इस तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में आग लगी उस वक्त कॉम्प्लेक्स के दूसरे तरह कोचिंग क्लास चल रही थी। मरने वालों में ज्यादातर छात्र हैं। सूरत के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फिलहाल खबर आ रही है बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, दमकल विभाग की करीब 18 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस भीषण अग्निकांड पर पीएम मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.