
मध्य प्रदेश, 12 मई: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश की गुना सीट से लोकसभा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामनें ही एक किसान नें कांग्रेस के कर्जमाफी की पोल खोल दी.
कांग्रेस के झूठे वादों से नाराज किसान ने मंच पर सिंधिया से पूछा कि 2 लाख रुपए का कर्जा कहां माफ हुआ. सिंधिया समर्थकों ने किसान को समझाने की कोशिश की और फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी किसान से कहा कि वो बैठ जाएं, बाद में उन्हें बात रखने का मौका दिया जाएगा.
जब @JM_Scindia के मंच से नाराज़ किसान ने पूछा कहां हुई कर्ज़माफी! @OfficeOfKNath @INCIndia @INCMP @BJP4India @BJP4MP @RahulGandhi @RahulKothariBJP @shailendranrb @ajaiksaran @ChouhanShivraj @ndtvindia #DeshKeDilMeiModi pic.twitter.com/SkLilUpe9Y
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 11, 2019
लेकिन किसान ने कैमरे के सामने ही कहा कि दो लाख रुपए की कर्ज माफी कहां हुई है? कर्ज वसूलने के लिए मेरे घर तीन बार पुलिस आ चुकी है. सिंधिया ने किसान को चुप रहने की नसीहत दी और कहा कि जब मौका दूंगा, तब बोलना. सिंधिया किसान को नीचे बैठाने लगे लेकिन किसान नीचे बैठने को तैयार नहीं हुआ.