नई दिल्ली, 25 मई: लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद शिवसेना की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी बहुत खुश हैं.
दरअसल प्रियंका चतुर्वेदी बीजेपी की जीत से खुश तो हैं ही साथ ही उन्हें इस बात की भी ख़ुशी है कि इस बार संसद में पहले की तुलना सबसे ज्यादा महिला सांसद पहुंचेंगी.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि – 17 वीं लोकसभा में 14.4% से अधिक महिलाओं का प्रतिनिधित्व होगा! इस चुनाव ने एक और मिथक को तोड़ दिया है कि महिलाओं के जीतने की संभावना कम है… उन्होंने कहा कि उनकी जीत ( महिलाओं ) की स्ट्राइक रेट पुरुषों की तुलना में बेहतर है!
17th Lok Sabha will have more women representation than ever at 14.4%! This election has broken another myth that women have lesser chances of winning…Their winning strike rate is better than the men!
Shine on!
राज तिलक की करो तैयारी, आगे बढ़ रहीं हैं महिलाएँ हमारी!— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 25, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 17वीं लोकसभा के विजयी उम्मीदवारों में महिलाओं की कुल संख्या 78 है। महिला सांसदों की अब तक की इस सर्वाधिक भागीदारी के साथ ही नई लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या कुल सदस्य संख्या का 17 प्रतिशत हो जाएगी। महिला सांसदों की सबसे कम संख्या 9वीं लोकसभा में 28 थी। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा की 542 सीटों के लिए शुक्रवार को घोषित पूर्ण परिणाम के आधार पर सर्वाधिक 40 महिला उम्मीदवार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीती हैं। वहीं कांग्रेस के टिकट पर सिर्फ पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने महिला उम्मीदवार के रूप में रायबरेली से जीत दर्ज की है।