नई दिल्ली, 17 मई: देश में चुनावों के बीच उठे नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी के मुद्दे पर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने कहा कि – भीम आर्मी न नाथूराम गोडसे को मानेगी, न राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मानेगी.
भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण ने कहा कि – मैं गुजरात में हूँ दलित उत्पीड़न चरम पर है, बारात निकालने पर हमारे लोगो को मारा जा रहा है, इन्ही खबरों को दबाने के लिए गांधी और गोडसे में देश को उलझाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को सावधान रहना होगा – न गांधी हमारे है न गोडसे हमारे है हमारे सिर्फ बाबा साहेब है, हमें सिर्फ संविधान से मतलब है।
मैं गुजरात में हूँ दलित उत्पीड़न चरम पर है बारात निकालने पर हमारे लोगो को मारा जा रहा हैइन्ही खबरों को दबाने के लिए गांधी और गोडसे में देश को उलझाया जा रहा है बहुजन समाज को सावधान रहना होगा न गांधी हमारे है न गोडसे हमारे है हमारे सिर्फ बाबा साहेब है,हमें सिर्फ संविधान से मतलब है।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) May 17, 2019
चंद्रशेखर रावण के बयान से साफ़ है कि वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कुछ नहीं समझते हैं, जबकि पूरा भारतवर्ष बापू को राष्ट्रपिता का दर्जा देता है, वैसे ये पहला मौका नहीं है जब रावण ने इस तरह का बेहूदा बयान दिया है, इससे पहले भी वो गैरजिम्मेदाराना बयान दे चुके हैं.