
नई दिल्ली, 29 जनवरी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सोशल मीडिया नाखुश हो गयी है, जिसकी वजह से ट्विटर पर “राहुल का जीजा चोर है” जैसा ट्रेंड चल रहा है.
Who has done this?#RahulKaJijaChorHai pic.twitter.com/iX5PVDmC9Y
— ज्ञानेन्द्र गिरि (@iGyanendraGiri) February 10, 2019
ट्विटर पर “राहुल का जीजा चोर है” हैसटैग पर सोशल मीडिया ट्वीट करने में काफी दिलचस्पी भी दिखा रही है, जिससे ट्विटर के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया है.
If i say don't tweet hai #RahulKaJijaChorHai Will you not tweet ?
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 10, 2019
बता दें की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गंधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा इस समय ED के शिकंजे में है, और ED उनसे मनी लांड्रिंग केस के बारे में कई दिन पूछताछ कर चुकी हैं, लेकिन राहुल गांधी ने अभी तक अपने जीजा के कथित घोटाले पर एक भी बयान नहीं दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना सबूत के चौकीदार चोर है बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं.
राहुल गांधी के इसी रवैये से लगता है सोशल मीडिया नाराज हो गयी है और उल्टा उनके जीजा को ही चोर का तबका देकर उनकी खिल्ली उड़ा रही है.