लखनऊ, 8 फ़रवरी: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा अध्यक्ष मायावती को सुप्रीम कोर्ट ने झन्नाटेदार झटका दिया है, बता दें की मायावती ने जो बेवजह हाथी की मूर्ति बनाने में सरकारी पैसा खर्च किया है, उसे अब लौटाना होगा.
जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि पहली नजर में हमारा यही मत है की मायावती को मूर्तियों पर खर्च किया गया सरकारी पैसा वापस लौटाना पड़ेगा, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा कि इस मामले में वे 2 अप्रैल को सुनवाई करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मायावती के लिए मुसीबत खड़ा करने वाला है, क्योंकि लोकसभा चुनाव सर पर है, ऐसे में अब मूर्तियों के पैसे भी वापस करने का आदेश आ गया है, जिसके कारण मायावती पर दोहरा बोझ पड़ेगा.
loading...