देहरादुन, 18 फ़रवरी: जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर के पास आईईडी बम डिफ्यूज करते वक्त शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जांबाज मेजर चित्रेश बिष्ट को अंतिम विदाई दी जा रही है.
मेजर चित्रेश की अंतिम विदाई में देहरादून में जनसैलाब उमड़ पड़ा, इस दौरान शहीद चित्रेश अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। मेजर चित्रांश की 7 मार्च को शादी होने वाली थी। परिवार शादी की में लगा हुआ था तभी शहादत की खबर आई।
सोमवार को सैन्य अस्पताल से उनकी पार्थिव देह को घर ले जाया गया, जिसके बाद मेजर चित्रेश बिष्ट के माता-पिता हाथ में बेटे की शादी का कार्ड लेकर रो रहे थे.
loading...