जम्मू कश्मीर, 24 फ़रवरी: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गयी जसमें सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिले के तारिगाम में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों के ढेर के अलावा एक DSP शहीद हो गए हैं जबकि एक मेजर समेत दो सैन्यकर्मी घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को तारिगाम क्षेत्र में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तारिगाम क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया और वहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें सेना ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है, मुठभेड़ अभी जारी है.
loading...