नई दिल्ली, 28 फ़रवरी: मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में करीब 50 किलोमीटर अंदर घुसकर 21 मिनट तक जमकर बमबारी की, भारत की इस कार्यवाही से बौखलाए पाकिस्तान ने कल अपने लड़ाकू विमान F-16 को भारतीय सीमा में भेजा था, लेकिन भारतीय लड़ाकू विमान मिग-21 ने पाकिस्तानी विमान F-16 के चीथड़े उड़ा दिए थे.
बता दें कि भारत के विमान ने जब पाकिस्तान के विमान F-16 को मार गिराया तो भारत में रहने वाले कुछ लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था और पाकिस्तान तो लगातार झूठ बोल रहा था, पाकिस्तान का कहना था कि हमने इस पूरी कार्यवाही में F-16 का प्रयोग ही नहीं किया था, लेकिन आज POK में उसी F-16 के चीथड़े पाकिस्तानी आर्मी बिन रही थी.
ये पाकिस्तान के F-16 का मलबा उन लोगों के लिये जिन्हे भारत की कारवाई पर शक था। @IAF_MCC ने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था जब वो भारत में घुसपैठ के बाद वापिस पाकिस्तान भाग रहा था। F-16 का पायलट घायल हुआ था जिसे पाकिस्तान भारत का पायलट बता कर शाम तक झूठ बोलता रहा। pic.twitter.com/2hsNZmZhzD
— Jitender Sharma (@capt_ivane) February 28, 2019
इसके अलावा पाकिस्तान ने झूठ बोलते हुए कहा था कि हमने दो भारतीय पायलटन को पकड़ा है, लेकिन सच ये है कि पाकिस्तान का विमान भारत में घ्सुपैठ करके भाग रहा था तभी भारत के मिग विमान ने उसके चीथड़े उड़ा दिए, उसी का पायलट घायल हुआ था जिसे पाकिस्तान भारत का पायलट बता कर शाम तक झूठ बोलता रहा.