सहारनपुर, 9 फ़रवरी: शराब पीने वाले सावधान हो जाएँ क्योंकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अवैध रूप से विक रही जहरीली शराब की एक-एक बूंद में किसी न किसी व्यक्ति की मौत लिखी हुयी है, यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से अभी तक 70 लोगों की जान जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के हरिद्वार में जहां 13 लोगों ने जान गवां दीं वहीं सहारनपुर में 46 और कुशीनगर में 11 लोगों की मौत हुई है. इतनी बड़ी संख्या में मौतों के बाद यूपी पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग में हडकंप मचा हुआ है.
सहारनपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि शराब को जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जा रहा है. 405 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. अभी तक की जानकारी में ऐसे संकेत मिले हैं कि शराब को तेज बनाने के लिए रैट पॉइजन का भी इस्तेमाल किया जाता था.
loading...