नई दिल्ली, 29 जनवरी: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल से सोशल मीडिया नाखुश हो गयी है, जिसकी वजह से ट्विटर पर “केजरीवाल चोर है” जैसा ट्रेंड चल रहा है.
गली गली में शोर हैं#KejriwalChorHai
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 29, 2019
ट्विटर पर केजरीवाल चोर है हैसटैग पर सोशल मीडिया ट्वीट करने में दिलचस्पी दिखा रही है, मालूम हो की इमानदारी का पथ पढ़ाने वाले केजरीवाल उन सभी नेताओं के साथ मिल बैठे, जिन्हें वो मुख्यमंत्री बनने से पहले कुख्यात भ्रस्टाचारी समझते थे.
AAP लोकपाल के वादे के साथ सत्ता में आई?
अब वे लोकायुक्त के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठा रहे हैं?गली गली में शोर है, #KejriwalChorHai pic.twitter.com/8ti2Q1pka3
— Gyanendra Giri (@iGyanendraGiri) January 29, 2019
केजरीवाल के इसी रवैये से लगता है सोशल मीडिया नाराज हो गयी है और उल्टा उन्हें ही चोर का तबका देकर उनकी खिल्ली उड़ा रही है.
Why is #KejriwalChorHai trending ???
Don't do this …
— Suresh Nakhua 🇮🇳 ( सुरेश नाखुआ ) (@SureshNakhua) January 29, 2019