अलीगढ़, 30 जनवरी: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है, लेकिन हिन्दू महासभा के सदस्यों ने गांधी वध के दिवस के रूप में मनाया और महात्मा गांधी की ह्त्या करने वाले नाथूराम गोडसे को नमन किया.
बता दें की हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की हत्या के सीन को रीक्रिएट करते हुए बापू के पुतले को गोली मारी फिर उसका दहन किया. इस दौरान हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने ‘महात्मा नाथूराम गोडसे अमर रहे’ के नारे भी लगाए.
मीडिया रोपोर्ट्स के मुताबिक, अलीगढ़ में हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. पूजा शकुन पांडेय के नेतृत्व में गांधी वध के रूप में मनाते हुए गोडसे की तस्वीर पर पुष्पांजलि दी गई और मिठाईयां भी बांटी गईं. इस दौरान गांधी के पुतले को गोली मारी गई फिर उसे जलाया गया. हिंदू महासभा ने गांधी के बलिदान दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया.
loading...