उत्तराखंड, 23 दिसंबर: उत्तराखंड के हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल की बेटी ने राजनीति नहीं बल्कि सेना की नौकरी चुनकर मिशाल पेश की है.
बता दें वैसे तो आमतौर पर नेताओं के बेटे-बेटियां राजनीति में ही अपने हाथ आजमाते हैं. लगभग हर राजनीति पार्टी में इसका उदाहरण भी है, लेकिन बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल की बेटी ने पिता के राजनीतिग्य व्यक्ति होने के नाते भी अपने लिए अलग ही राह चुनी. उन्होंने राजनीति की गलियों को छोड़कर देश सेवा को अपनाने की ठानी. अब वह सेना की ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं. रमेश पोखरियाल ने खुद उनकी ट्रेनिंग पूरी होने की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी.
रमेश पोखरियाल ने अपने अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि – मित्रो आज का दिन मेरे लिए अत्यंत गौरवशाली है, क्योंकि आज बेटी श्रेयशी निशंक ने विधिवत सेना में आर्मी मेडिकल सर्विसेज के MOBC 224 कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है. उत्तराखण्ड वीर भूमि रही है, जहां हर परिवार से औसतन एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करता है.
मित्रों आज का दिन मेरे लिए अत्यंत गौरवशाली है क्योंकि आज बेटी श्रेयशी निशंक ने विधिवत सेना में आर्मी मेडिकल सर्विसेज के MOBC 224 कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है । उत्तराखण्ड वीर भूमि रही है, जहां हर परिवार से औसतन एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करता है । pic.twitter.com/PjbOngqdft
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 22, 2018