
छत्तीसगढ़, 23 दिसंबर: सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, नेशनलिस्ट और वीडियो ब्लॉगर काजल शिंगला ने ने छतीसगढ़ की बहन-बेटियों को अपनी रक्षा स्वयम करनें की सलाह दी है.
दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके राजनीतिक सलाहकार पत्रकार विनोद वर्मा कथित सेक्स सीडी काण्ड में आरोपी हैं.
इस मामलें को देखते हुए काजल सिंगला ने छत्तीसगढ़ के बहन-बेटियों को सलाह दी है कि वो अपनी रक्षा करना स्वयं सीख लें क्योंकि उनके राज्य का रक्षक ही भक्षक है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उनके सलाहकार दोनो😷
बहन बेटियाँ अपनी रक्षा स्वयं करना सिख ले क्यूँकि आपके राज्य का रक्षक ही भक्षक है…!!!! pic.twitter.com/JrLItamaCY— Kajal Hindustani (@kajal_jaihind) December 22, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उनके राजनीतिक सलाहकर पत्रकार विनोद वर्मा पर सेक्स सीडी का काण्ड का आरोप है, विनोद वर्मा वर्मा को पिछले साल बीजेपी नेता प्रकश बजाज की रिपोर्ट पर कथित अश्लील सीडी मामले में गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था.
इसके अलावा पूर्व मंत्री मूणत ने विनोद वर्मा और भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि इन दोनों ने मिलकर कथित सीडी सोशल मीडिया पर और लोगों के बीच बांटी और उनके एक करीबी सहयोगी को धमकाकर फिरौती मांगी. फिलहाल इस केस की जांच सीबीआई अभी कर रही है.