
लखनऊ, 11 अक्टूबर: कुछ दिन पहले लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड पर योगी सरकार ने मृतक विवेक तिवारी की पत्नी को नगर निगम में नौकरी देने का वादा किया था, जिसको आज पूरा कर दिया गया है.
मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी के घर यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने उन्हें नियुक्ति पात्र दिया, कल्पना तिवारी नगर निगम में ओएसडी पद पर तैनात होंगी. इससे पहले सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को 40 लाख रूपये की सहायता राशि दी जा चुकी है.
नियुक्ति पात्र मिलने के बाद कल्पना तिवारी ने कहा – इस केस की जांच बहुत सही तरीके से हो रही है, इसलिए योगी सरकार की द्वारा अभी तक जो कार्यवाही हुयी है उससे मैं बहुत खुश हूँ.
आपको बता दें कि लखनऊ के गोमती नगर में विवेक तिवारी की सिपाही प्रशांत चौधरी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से यूपी सरकार लगातार कल्पना का समर्थन कर रही है, मुख्यमंत्री योगी ने भी कल्पना से मुलाक़ात की थी, उसके बाद सरकार द्वारा जो वायदा किया गया था , उसे निभा दिया गया है.