देहरादून, 14 सितम्बर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ बड़ा बयान दिया है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा – चाहे बांग्लादेशी हो या रोहिंग्या, हर घुसपैठिये को छांट-छांट कर देश की सीमा से निकाल बाहर किया जाएगा. उन्होंने उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए कहा अगर कहीं आपको ऐसे संदिग्ध व्यक्ति लगते हैं तो आप सरकार को सूचित करें. हम एक-एक को बाहर करेंगे.
आपकी जानकारी के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इससे पहले भी इस मुद्दे पर बोल चुके हैं, अगस्त में असम के एनआरसी के अंतिम मसौदे में बाहर किए गए 40 लाख लोगों के मामले पर उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड से भी बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा.
loading...