
नई दिल्ली, 6 सितम्बर: सोशल मीडिया एक्टिविस्ट, नेशनलिस्ट और वीडियो ब्लॉगर काजल शिंगला ने बार-बार भारत बंद करने वालों को करारा जवाब दिया है.
काजल हिन्दुस्तानी ने ट्वीट करते हुए कहा – अजीब चाहत है मेरे मुल्क के बाशिंदो की, 68 वर्ष के बुज़ुर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं, और देश के युवा भारत बंद करके बार-बार देश का विनाश करने पर तुले हैं.
बता दें कि आज देश के कई राज्यों में आज कुछ सवर्णों ने SC/ST के खिलाफ भारत बंद बुलाया है, इससे पहले भी इस कारण अनुसूचित जातियों एवं सवर्णों द्वारा भारत बंद किया जा चुका है. जिससे देश पहले से ही नुकसान झेल रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत बंद करने से देश को बहुत अधिक नुकसान झेलना पड़ता है, देश की अर्थव्यवस्था चौपट होती है, क्योंकि भारत बंद में ट्रेने रोकी जाती हैं, रोड पर टायर जलाकर प्रदुषण फैलाया जाता है, ऐसे तमाम प्रकार के आन्दोलन किये जाते हैं. जिससे देश को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है.
अजीब चाहत है मेरे मुल्क के बाशिंदो की…..
68 वर्ष के बुज़ुर्ग @narendramodi जी विकास की बात करते है
और
देश का युवा #BharatBandh कर बार बार देश का विनाश करने पर तुले है।#IOpposeBharatBandh— Kajal Hindustani (@kajal_jaihind) September 6, 2018