रामपुर, 31 अगस्त: कल रामपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद अमर सिंह की प्रेस-वार्ता में खान शब्द को लेकर जंग हो गयी.
दरअसल अमर सिंह और पत्रकारों का सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा था, इसी बीच एक पत्रकार ने अमर सिंह से बोला, आप आजम खान न बोला करें, खान कहते हैं सभी खान बिरादरी की भावनाएं आहत होती है. आप अब उनके लिए निजी तौर पर कोई बात कहें तो या तो फिर आजम खां लगायें या फिर आजम साहब या आजम भाई कहा करें. लेकिन आजम खान न कहें.
अमर सिंह पत्रकार के मुंह से ऐसी बातें सुनकर हैरान रह गए. कुछ पत्रकारों ने भी उस पत्रकार का विरोध किया और देखते ही देखते वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गयी, देखें वीडियो.
Clashes between Media personals in the press conference of @AmarSinghTweets in regards to #AzamKhan pic.twitter.com/9gt78yqh2D
— Anil Tiwari (@Interceptors) August 30, 2018
loading...