अखिलेश यादव के लिए बुरी खबर, योगी बोले, जैसे लाल सलाम वालों को डुबाया, अब लाल टोपी वालों का नंबर

Unknown Author:
up-cm-yogi-adityanath-told-akhilesh-yadav-lal-topi-will-be-drowned

लखनऊ, 7 मार्च: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के पहले पूर्ण बजट सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाषण दिया जिसमें उन्होंने विरोधियों पर जमकर प्रहार किया खासकर योगी समाजवादी पार्टी पर बरसे. उन्होंने कहा की सूर्य जब उदय होता है तो केसरिया रंग का होता है, और जब अस्त होता है, तो वो लाल रंग का हो जाता है और वो विलुप्त हो जाता है ठीक उसी प्रकार उन्होंने कहा कि जिस तरह से त्रिपुरा में लाल झंडे को उखाड़ा है वैसे ही यूपी से लाल टोपी को भी डुबाएंगे। 

योगी समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए मंगलवार को यूपी विधानसभा में कहा, हमने त्रिपुरा में लाल झंडे को उखाड़ फेंका। अब हम यहां भी लाल टोपी को उखाड़ेंगे। अब पूरी तरह से केसरिया का दौर आ गया है। उन्होंने यह बात विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी और समाजवादी पार्टी के नेताओं के हंगामे के बीच कही।

आपको बता दें योगी यही नहीं रुके उन्होंने सपा पर और तीखे प्रहार किये उन्होंने कहा कि सपा इतनी निराश हो चुकी है कि उसे अब बीएसपी से मदद लेनी पड़ रही है। सपा ने बच्चों को स्कूलों में जी का मतलब गणेश नहीं पढ़ाया, बल्कि जी का मतलब गधा पढ़ाया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Politics

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: