नई दिल्ली, 5 मार्च: बीजेपी नेता सुब्रमनियम स्वामी ने बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि उन्हें ED के एक अधिकारी के जरिये जानकारी मिली है कि कार्ति चिदंबरम ने कबूल किया है कि लूट का माल अपने पापा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आधा-आधा बांटता था.
ED के सामने कार्ति चिदम्बरम ने कबूल किया है कि उन्होंने पी चिदंबरम के खाते में 1.8 करोड़ रुपये ट्रान्सफर किये थे. उनकी बात सुनकर जे गोपालकृष्ण ने लिखा - इसका मतलब है कि लूट का माल बाप-बेटे में आधा आधा बंटता था, बेटा पहले माल इकठ्ठा करता था उसके बाद पिता को ट्रान्सफर करता था. स्वामी ने इस ट्वीट को रि-ट्वीट किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल कार्ति चिदंबरम और INX मीडिया के एक्स डायरेक्टर इन्द्राणी मुख़र्जी की आमने सामने मुलाक़ात कराई गयी थी जिसमें इन्द्राणी मुख़र्जी ने कार्ति के सामने उन्हें 305 करोड़ रुपये घूस देने की बात कबूल ली, अब पी चिदंबरम के बेटे बुरी तरह से फंस गए हैं और ऐसा लग रहा है कि पी चिदंबरम भी जल्द ही अन्दर जाएंगे.
Post A Comment:
0 comments: