महेंद्र सिंह धोनी के बुरे दिन शुरू, BCCI ने घटा दिया कद

Unknown Author:
mahendra-singh-dhoni-grade-down-in-bcci-put-him-a-grade

नई दिल्ली, 8 मार्च: एक समय था जब महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट जगत में तूती बोलती थी, अभी भी महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम में अच्छे हिटर माने जाते हैं लेकिन कप्तानी से इस्तीफ़ा देकर उन्होंने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली, अब BCCI ने उनका कद घटाकर उन्हें निचले दर्जे का खिलाडी बना दिया है.

बुधवार को कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स और बीसीसीआई ने मिलकर टीम के खिलाड़ियों के लिए नई सैलरी की घोषणा कर दी है, रोचक बात यह है कि भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी को A+ कटेगरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 

बीसीसीआई ने खिलाडियों की सैलरी में अच्छा खासा इजाफा किया है अब A+ कैटेगरी के क्रिकेटर्स को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलेंगे वहीं A कैटेगरी के खिलाड़ियों को साल के 5 करोड़ रुपए पारिश्रमिक के तौर पर मिलेंगे। पहले A ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 2 करोड़ रुपए मिलते थे। 

ग्रेड अनुसार खिलाडियों की सूचि इस प्रकार हैं. 

A+ ग्रेड (7 करोड़ )  

विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह। 

ग्रेड- A (5 करोड़ रुपये)

महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋद्धिमान साहा।

ग्रेड- B (3 करोड़ रुपये)

केएल राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा और दिनेश कार्तिक।

 ग्रेड- C (1 करोड़ रुपये) 

केदार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, जयंत यादव.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Sports

Post A Comment:

0 comments: