पुडुचेरी, 17 मार्च: पुडुचेरी की राज्यपाल महामहिम किरण बेदी जल्द ही राज्य को एक बीच का तोहफा देने जा रही हैं. उन्होंने एक साल से चल रहे काम का जायजा लेते हुए कहा कि अगले साल तक राज्य में पहला बीच बनकर तैयार हो जाएगा.
समुद्री तट पर आर्टिफीसियल रीफ का निर्माण किया जा रहा है ताकि रेत को एकत्रित करके बीच की संरचना की जा सके. यह कार्य नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओसियन टेक्नोलॉजी द्वारा किया जा रहा है.
किरण बेदी ने इस काम की सूचना देते हुए कहा कि – आज समुद्र किनारे के उस स्थल का मुआयना किया जहाँ रेत को रखने और बीच बनाने के लिए एक नकली चट्टान – रीफ बनाई जा रही है. एक साल में पुडुचेर्री में पक्का बीच होगा. यह कार्य नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओशन टेक्नोलॉजी की देख रेख में हो रहा है.
आज समुद्र किनारे के उस स्थल का मुआयना किया जहाँ रेत को रखने और बीच बनाने केलिए एक नकली चट्टान -रीफ बनाई जा रही है. एक साल में पुडुचेर्री में पक्का बीच होगा. यह कार्य नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओशन टेक्नोलॉजी की देख रेख में हो रहा है. https://t.co/GNJowFz8wq
— Lt. Gov. Puducherry (@LGov_Puducherry) March 17, 2018