SSC छात्रों के लिए खुशखबरी, मदद के लिए आगे आये मनोज तिवारी, CBI जांच की मांग का समर्थन

SC exam students protest BJP4Delhi Prez Manoj Tiwari MP sitting with them & listening to their grievances.
delhi-bjp-president-manoj-tiwari-meet-ssc-student-protesting-cbi-inquiry

नई दिल्ली, 3 मार्च: SSC परीक्षा में हुई धांधली को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब उनकी मदद के लिए बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी आगे आ गए हैं, आज उन्होंने SSC दफ्तर से बाहर प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाक़ात की और CBI जांच की मांग का समर्थन किया.

मनोज तिवारी ने छात्रों को भारोसा दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, छात्रों के साथ न्याय होगा. उन्होंने छात्रों से मुलाक़ात करने के बाद SSC चीफ से भी मुलाक़ात की और इस धांधली की CBI जांच की मांग की.
छात्रों का आरोप है कि हाल ही में हुई SSC परीक्षा में धांधली हुई है, पैसे लेकर पेपर लीक किये गए हैं और सामूहिक नक़ल कराई गयी है जिसकी वजह से एक ही क्रम में लोग पास किये गए हैं, इसकी CBI जांच होनी चाहिए और गलत काम करके छात्रों का भविष्य से खेलने वालों को सजा मिलनी चाहिए.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Politics

Post A Comment:

0 comments: