अन्ना हजारे ने मारा मौके पर चौका, SSC छात्रों से मिलने के लिए दिल्ली में किया कमबैक

Delhi: Anna Hazare met Staff Selection Commission (SSC) aspirants who are protesting against the alleged paper leak of SSC and are demanding a CBI investigation
anna-hazare-met-ssc-aspirants-in-delhi-to-support-their-andolan

नई दिल्ली, 4 मार्च: अन्ना हजारे की दिल्ली में वापसी हुई है, आज वह SSC छात्रों से मिलने के लिए दिल्ली आ गए, इससे पहले वह तीन साल पहले किसान आन्दोलन करने के लिए दिल्ली आये थे, पिछले पांच दिनों से SSC छात्र SSC दफ्तर से बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, आज उनसे मिलने के लिए अन्ना हजारे भी दिल्ली आ गए और उन्हें भी धरना प्रदर्शन का मौका मिल गया.

SSC छात्र पेपर लीक का आरोप लगाकर SSC के खिलाफ CBI जांच की मांग कर रहे हैं. इसी महानें SSC की परीक्षा हुई थी जिसमें कई जगहों पर एक लगातार सीरियल नंबर वाले छात्र पास हुए जिससे साबित होता है कि उन्हें सामूहिक नक़ल कराई गयी होगी.

पेपर लीक और सामूहिक नक़ल का आरोप लगाकर SSC परीक्षा में बैठे छात्र इस कांड की CBI जांच की मांग कर रहे हैं, कल उनसे मिलने के लिए बीजेपी दिल्ली प्रेसिडेंट मनोज तिवारी भी पहुंचे और और उन्होंने भी CBI जांच की मांग का समर्थन किया था.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Politics

Post A Comment:

0 comments: