मोदी सरकार का कमाल, कांग्रेस-राज में 12000 करोड़ लूटने वाले नीरव मोदी का 5100 करोड़ का माल जब्त

Enforcement Directorate seized Gold, diamonds & precious stones worth Rs 5100 crore of Nirav Modi accused in PNB Scam
ed-seized-nirav-modi-rs-5000-crore-gold-diamonds-precious-stones

नई दिल्ली: नीरव मोदी के 12000 करोड़ रुपये के PNB घोटाले की खबर आज ही आयी है लेकिन मोदी सरकार ने तेज एक्शन दिखाते हुए सिर्फ एक दिन में नीरव मोदी का 5100 करोड़ रुपये का माल जब्त कर लिया. नीरव मोदी ने 12000 करोड़ रुपये की लूट कांग्रेस सरकार में की थी, उन्होंने 2011 से लूटना शुरू किया था और तीन-चार साल में 12000 करोड़ रुपये का लोन ले लिया, मोदी सरकार में लूट नहीं पाए और पकडे जाने का डर सताने लगा तो वह 1 जनवरी को चुपचाप विदेश भाग गए.

उनके भागने के बाद 31 जनवरी को CBI में PNB बैंक ने FIR दर्ज कराई, जांच में बाद पता चला कि उन्होंने 12000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. आज इस खबर ने पूरे देश में बवाल मचा दिया लेकिन मोदी सरकार की जांच एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गयीं.

ED ने आज नीरव मोदी के कई ठिकानों पर छापेमारी की, शाम तक ED ने नीरव मोदी के 5100 करोड़ रुपये के सोना चांदी, हीरे और बहुमूल्य पत्थर जब्त कर लिए. मतलब कांग्रेस सरकार में 12000 करोड़ रुपये लूटने वाले नीरव मोदी के 5100 करोड़ रुपये एक ही दिन में वसूल कर लिए गए. इसके बाद उसकी संपत्तियां और बड़े बड़े ऑफिस कुर्क करके मोदी सरकार सारा लूटा हुआ माल वसूल लेगी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

1 comments: